दुर्गः- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनें आवासों का वितरण करना 15 मार्च को किया गया था। डाटा सेंटर के सभागार में दोपहर 2 बजे ड्रा का प्रक्रिया हुआ था इस दौरान पर 35 परिवार को आवास बाँटकर दिया हुआ है। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अन्य पात्र आवेदकों से अपील किया है। कि चयनित आवास का 10 प्रतिशत मात्र जमा करते हुए रसीद प्राप्त करें। आगामी लाँटरी तीसरा चरण मार्च के अतिंम सप्ताह में होगा। अधिकारियों के मुताबिक क़दम ब क़दम वह अपनी मंज़िल की तरफ़ बढ़ता गया प्रक्रिया से बाँटना, वितरण किया जा रहा है।