Thu. Dec 26th, 2024

पीबीएस आयल इंडस्ट्रीज नें सीएसआर के तहत सर्वोत्तम जनहित में जारी सड़क सुरक्षा आपकी और हमारी नाम से जागरुकता अभियान शुरु किया हैं। इसी कडी में संस्था नें धमतरी शहर और आसपास बढ़ते सड़क हादसों में घायल लोगों की सेवा मे एंबुलेंस का निशुल्क संचालक करेगी। पीबीएस की इस पहल सें अब नगर वासियो को किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में हाॅस्पिटल पहुंचने में आसानी होगी

अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित ये एंबुलेंस गोल्डन आवर में किसी भी मरीज की जान बचाने मे अत्यंत उपयोगी होगें क्षेत्र की जनता इस सेवा का निशुल्कः लाभ उठा सकते हैं कार्यक्रम के तहत समाज और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत लाल चंदन के पौधों का स्कूलों में वितरण और बचों के अंदर रचनात्मकता व बौद्धिक विकास हेतु ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया था। सीएसआर अभियान के चैयरमेन विवेक अग्रवाल ने कहा कि पीबीएस सर्वजन सुखाय के ध्येय वाक्य के अनुरुप कार्य कर रही है।

Spread the love

Leave a Reply