भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ अब परिवर्तित नाम भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ बन गया
बेतिया। भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा है कि भारतवर्ष में संघ के सदस्यों को बताया गया है कि भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ अब भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ के नाम से जाना जायेगा। किसी प्रकार का पत्रचार, प्रोग्राम, सम्मेलन, सदस्यता अभियान, परिचय – पत्र या इस से जुड़े अन्य कार्य में भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ नाम का प्रयोग करे। यही नाम कानूनी तौर पर भी मन्य रहेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व नाम से जितना भी पत्रचार कही भी किया गया है जैसे सरकारी कार्यलयों, मंत्री व मंत्रालय मे, पत्रकार सदस्यों के पास या परिचय कार्ड व सटिफिकेट मे अब इसी नया नाम को मान लिया जायेगा । कानूनी तौर पर भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ ही अब मन्य है। उन्होंने बताया कि यह परिवर्तन समय व मीडिया का बदलता स्वरूप को देखते हुए तथा पूर्व से ही लगातार पत्रकार सदस्यों की मांग को देखते हुए पूरे नाम मे सिर्फ ग्रामीण को हटा कर “ऑल मीडिया” शब्द को जोड़ा गया है। पत्रकारों ने बदलाव का कारण पूछा गया तो बताया गया कि पहले प्रिंट मीडिया रहा, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आया, तब तक सब ठीक रहा, अलबत्ता सोसल मीडिया के साथ यू ट्यूब, ओटीटी प्लेटफॉर्म, नेट मीडिया, प्रिंट पीडीएफ, ऑन लाईन मीडिया, पोटल न्यूज, वेब न्यूज और कई साइट अलग अलग नाम से आ गये हैं। उसी को देखकर ग्रामीण शब्द को बदल कर ऑल मीडिया शब्द को जोड़ दिया गया है। इस से स्पष्ट है कि भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ मे सभी प्रकार के मीडिया समाहित हो गए हैं। अभी देश विदेश मे काम कर रहे, उसके लोग जैसे प्रतिनिधि, पत्रकार, संपादक संघ के सदस्य तथा पदाधिकारी बन सकते है। उपर्युक्त अवसर पर भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी के साथ संरक्षक मंडल व सभी राज्य के मुख्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।