Mon. Dec 23rd, 2024

भिलाईः- बृहस्पतिवार को प्रवर्तन विभाग, नगर सेवाये, भिलाई इस्पात संयंत्र पुलिस ट्रेफिक विभाग तथा भिलाई नगर निगम द्वारा टाउनशिप के सेंट्रल एवेन्यू, सिक्ट्री एवेन्यू तथा फारेस्ट एवेन्यू में दुर्घटनाओं को रोकने हेतु चलित ठेलों वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गई। ठेलो वाले द्वारा मुख्य सडकों पर ठेले खडे कर के सड़क बाधित किये जाने दुर्घटनाएं बड गई थी। कई बार समझाइश देने के बावजूद ठेले वाले सानने को तैयार नही थे इस कार्यवाही में 6 हजार रुपय की पेनाल्टी व 20 तराजू जप्त कर लिया कार्यवाही की गई 50 ठेले वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। एक ठेला वाले को पुलिस से बहस व बदतमीजी से बात कर रहा था पर उसे थाने भेज दिया गया। कार्यवाही के दौरान बीएसपी अधिकारी कर्मी टीआई टैªफिक पुलिस केव्ही नागे पुलिस जवान व नगर निगम के कर्मी मौजूद रहा है।

Spread the love

Leave a Reply