छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 1 मार्च बुधवार से हो गया है. सत्र का शुभारंभ राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगा. इसके बाद अगले दिन इस पर बातचीत होगा विधानसभा की ओर से जारी अधिसूचना के आधार पर 6 मार्च का राज्य का बजट सदन के पटल पर रखा जाएगा इसे खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पेश करेंगे. चुनाव से पहले ये भूपेश का आखिरी बजट है इस कारण इससे जनता बहुत आसा लगाए बैठा है. उसे उम्मीद है कि इस बार कुछ ज्यादा मिलेगा
अभी इस समय छत्तीसगढ़ में कर्मिचारियों की हड़ताल का दौर जारी है. लेकिन लाखों कर्मचारी नियमितीकरण की आसा लगाए बैठा हैं 12 मार्च को अनियमित कर्मचारी संघ ने बड़े हड़ताल की चेतावनी दी गई है अब कर्मचारियों की आखिरी उम्मीद 6 मार्च को पेश होने वाले बजट से है. सरकार के वादे के मुताविक इसके पास अब ये आखिरी मौका है. इसके अलावा आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और संयुक्त मजदूर संघ की हड़ताल चल ही रही है. इन्हें भी बजट से बड़ी आसा है.