भिलाई:- रायपुर के होटल में आयोजित मिसेज छत्तीसगढ़ क्लासिक के ताज के लिए नेहरु नगर, भिलाई के आईएनआई एफडी की छात्रा गीत सोन को चुना गया है। बाँलीवुड की अभिनेत्री सना खान ने गीत सोन को ताज पहनाया है। गीत राज्य की 30 प्रतिभागियों को पछाड कर ताज की हकदार बनी। वहीं गीत की
ड्रेस डिजाइन को मुंबई मे आयोजित होने वाले लैक्मे फैशन वीक के लिए चुन लिया गया है। प्रतियोगिता शुक्रवार या शनिवार को रायपुर में आयोजित की गई थी। एसएस फाउंडेशन रायपुर नें यह आयोजन किया । डायरेक्टर शिखा साहू प्रतियोगिता की निर्णायक प्राची सोनी नेहा केवट रुखमणी यादव दीपांशी घोष मोहित साहू शामिल रहे।