स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के अध्यक्ष संजय कुमार साहू ने कहा कि सभी ठेका श्रमिकों के संयंत्र में योगदान को देखते हुए उनके अधिकारो को एंव हितो की लडाई इंटक यूनियन लडेगा और ठेका श्रमिकों को भी रात्रि भत्ता एंव आवास एंव शिक्षा की सुविधा मिलनी चाहिए। इस विषय पर राष्ट्रीय इंटक के अध्यक्ष डाँ जी संजीवा रेड्डी एंव राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सिंह से चर्चा कर एनजेसीएस में ठेका श्रमिकों के लिए बने कोर गु्रप की बैठक 27-28 फरवरी को होने वाली है। इसमे इस मांग को शामिल किया जाए एंव इसे पूरा कराने के लिए हर लड़ाई लडी जाएगी। इस अवसर पर आरसी आग्रवाल एनएस बंछोर सी पी वर्मा गुरुदेव साहू जसवीर सिंह सुरेश कुमार गुलाब दास उपस्थित थे।