टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच पारी और 132 रनों से जीत लिया है। जडेजा 70 और अक्षर पटेल 82 की अर्द्धशतकीय पारियों की मदद से भारत ने पहली पारी में 400 रन बनाए। फिर अश्विन ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी91 पर समेट दी। कंगारु दोनों पारियों में कुल 268 रन ही बना पाए जबकि मोहम्मद शमी के ताबड़तोड 37 रनों समेत हमारे 3 गेंदबाजो नें ही 191 रन बना डाले। चार मैचो की सीरीज में भारत 1-0 की बढ़त पर है।
अगला मुकाबला 17 फरवरी को खेला जाएगा।
अश्विन ने देश में 25 बार विकेट लिए देश में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट में कुंबले की बराबरी घर में सर्वाधिक बार 5 $ विकेट मुरलीधरन 45 और हेराथ 26 के नाम जडेजा प्लेयर ऑफ द मैच 5 वी बार टेस्ट में 5 विकेट दूसरा पारी में भी 2 विकेट।
मोहम्मद शमी 3 छक्के के मदद से टेस्ट क्रिकेट में 25 छक्के लगाकर कोहली 24 युवराज 22 द्रविड 21 से आगे निकले।