Wed. Dec 11th, 2024

भारतीय खाध सुरक्षा और नमक प्राधिकरण पैक्ड खाध पदार्थो को सुरक्षित बनाने और अस्वास्थ्यक पैक्ड खाध पदार्थो पर रोक लगाने की दिशा में काम कर रही है। इसके लिए पैक्ड फूड के लिए फं्रट आँफ पैकेज लेबलिंग (एफओपीएल) मानदंडो को कडा किया जायगा। एक अधिकारी नें कहा सभी पैकेज्ड खाध पदार्थ पर स्टार रेटिंग अलावा अतिरिक्त

 

प्रीकाॅशनरी वाॅर्निग को अनिवार्य बनाने का लक्ष्य है। एक अधिकारी नें बताया पैकेज्ड फूड के पैकेट पर यह लिखना होगा कि एक दिन में कितना शक्कर या नमक खाया जा सकता है। वैसा ही है; जैसा शराब के बोतल या सिगरेट के पैकेट पर हानिकारक होने की सचित्र चेतावनी दी गई होती है।

Spread the love

Leave a Reply