Thu. Dec 26th, 2024

उवसग्गहर पाश्र्व तीर्थ नगपुरा में शुक्रवार को आध्यात्मयोगी महेंद्र सागर मसाके शिष्य प्रशांतमूर्ति संतमनीषी ऋषभ सागर मसा और मुनि ऋजुप्रभ सागर मसा का पदार्पण हुआ मुनि भगवंत के नगपुरा आगमन पर ट्रस्ट मंडल नें बैंड बाजा के साथ अगुवानी कर उनका स्वागत किया। खैरागढ़ संघ अध्यक्ष राजेंद्र डाकलिया राजकुमार छाजेड़ संजय छाजेड़ पैदल चलकर नगपुरा पहूंचे विहार

सेवागु्रप दुर्ग के सदस्य और ट्रस्टी भीखमचंद कोठारी पन्नालाल गोलछा भी अगुवानी में शामिल रहे तीर्थ में शुक्रवार से शेखर बैद्ध के संयोजकता में लोगस्स आराधना शिविर हो रहा है। जिसमें छग के लगभग 150 श्रद्धालु 3 दिनों तक ध्यान योग आराधना में भाग ले रहे है। ट्रस्ट अध्यक्ष गजराज पगारिया के मार्गदर्शन में तीर्थ परिसर में यह शिविर पूर्णतः नि शुल्क हो रहा पूर्व ट्रस्टी मिश्रीलाल बैद के परिजनों की ओर से सात्विक आहार प्रबंध किया है।

Spread the love

Leave a Reply