ओड़िशा के क्योंझर जिला में शिलिपाडा काज के जंगल में 24 हाथियों ने महुआ के शराब पी ली इसके बाद वे घंटों तक सोते रहे वास्तव में ग्रामीणों ने जंगल में देशी शराब बनाने के लिए पानी में महुआ के फूल डालकर फर्मेटेशन के लिए रखे थे। जंगल में घुम रहे हाथियो ने इस पानी को पी लिया और नशे की हालत में आसपास ही सो गए। पता चलने पर ग्रामीणों ने हाथियो को उठाने की कोशिश की लेकिन असफल रहा सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी आया और उन्होंने ड्रम बजाकर हाथियों को उठाया गया।