Thu. Mar 28th, 2024

 

नरकटियागंज उर्दू विद्यालय मकतब का भवन और नया टोला प्राथमिक विद्यालय भूमिहीन

बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला में भूमि व भवनहीन विद्यालयों को भूमि व भवन उपलब्ध कराने की दिशा में जिला पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण कुंदन कुमार ने सम्बंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया। डीएम के दिशा-निर्देश के आलोक में जिला स्थित भूमिहीन विद्यालयों को भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को महाभियान संचालित है। जिससे जिला में एक भी विद्यालय भूमिहीन नहीं रहें। सभी विद्यालयों की अपनी भूमि व अपना भवन हों और छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन उत्कृष्ट हो। डीएम लगातार इस कार्य की स्वयं समीक्षा तथा अनुश्रवण कर रहे हैं।इसी क्रम में मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम कुंदन कुमार ने भूमिहीन/भवनहीन विद्यालयों के लिए भूमि की उपलब्धता को संचालित महाभियान की पुनः समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट शिक्षा के लिए सतत प्रयत्नशील है। भूमि अथवा भवन के अभाव में बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित नहीं हो, इसे प्रत्येक स्थिति में सुनिश्चित करें। डीएम ने अनुमंडल व प्रखंडवार भूमि की उपलब्धता की जानकारी एसडीएम, डीसीएलआर, सीओ से लिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि डीएम के निर्देश के आलोक में अबतक कुल 98 भूमिहीन विद्यालयों के लिए भूमि चिन्हित कर लिया गया है। डीएम ने इसपर प्रसन्नता व्यक्त किया तथा कहा कि इस जिला के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। इस कार्य में सभी संबंधित पदाधिकारियों की भूमिका प्रशंसनीय है। उन्होंने निर्देश दिया कि मिशन मोड में शेष भूमिहीन विद्यालयों के लिए भी भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करे। जिससे छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में काफी सुविधा मिल सके। नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नया टोला और प्राथमिक विद्यालय उर्दू जिसे मकतब के नाम से जाना जाता है उसे भूमि उपलब्ध कराने की सर्वाधिक आवश्यकता है। उपर्युक्त दोनों विद्यालय भूमि व भवनहीन है। नरकटियागंज उर्दू विद्यालय (मखतब) की भूमि है लेकिन प्रशासनिक उदासीनता से विगत कई वर्षों से भवन निर्माण नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण प्रतिमाह लाखों रुपए वेतन मद में अनावश्यक खर्च किए जा रहे हैं। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता राजीव कुमार सिंह, अनील राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी कांत प्रवीण व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply