Sat. Jul 27th, 2024

मैत्री बाग में अप्रैल तक 2  नए मेहमान आने वाले हैं। नंदन कानन पेंडरी जू प्रबंधन एक रायल बंगाल टाइगर और रायपुर जंगल सफारी प्रबंधन लेपर्ड का एक जोड़ा देने को तैयार हो गया है। मार्च तक इन्हें लाने की औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद इन नए मेहमानों के अप्रैल तक मैत्री बाग में पहुंचने की उम्मीद है। कोरोना काल से बंद वन्य प्राणियों के एक्सचेंज का कार्यक्रम एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। बीएसपी में 8 साल बाद कोई नया मेहमान आने जा रहा है। इसके लिए जू प्रबंधन की नंदन कानन पेंडरी और जंगल सफारी प्रबंधन की चर्चा के बाद सहमति बन गई है।

मैत्री बाग में दो साल से एक भी रायल बंगाल टाइगर नहीं है। एक जोड़ा था उनमें से एक टाइगर की कैंसर की वजह से कोविड के पहले और दूसरी की कोविड काल के दौर उम्रदराज होने की वजह से मौत हो गई थी। उसके बाद से जू प्रबंधन को रायल बंगाल टाइगर की दरकार थी। इसके साथ ही मैत्री बाग एक बार फिर नए जानवरों से गुलजार होगा। इसी तरह मैत्री बाग में लेपर्ड की भी कमी है। वर्तमान में एक लेपर्ड है, वह भी उम्रदराज हो चुका है। ऐसे में जंगल सफारी रायपुर जहां लेपर्ड सरप्लस में है, वहां से एक जोड़ा लाने जा रहा है। इसके लिए दो दौर की बातचीत के बाद जंगल सफारी प्रबंधन ने लेपर्ड का एक जोड़ा दिए जाने पर अपनी सहमति दे दी है। इनके लिए भी कैज का मेंटेनेंस किया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply