Sat. Jul 27th, 2024

बाल विवाह, मानव तस्करी,बाल यौन शौषण, बाल मजदूरी रोकथाम को सामुदायिक जागरुकता कार्यक्रम सम्पन्न

बाल विवाह, मानव तस्करी,बाल यौन शौषण, बाल मजदूरी रोकथाम को सामुदायिक जागरुकता कार्यक्रम सम्पन्न
कार्यक्रम में शामिल लोग

रक्सौल: पूर्वी चम्पारण जिला के आदापुर प्रखंड के ग्राम चंद्रमन पंचायत कोरैया में प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण के परियोजना न्याय सब के लिए व सशस्त्र सीमा बल एसएसबी 71 वीं वाटालियन एफ कॉय कम्पनी कोरैया पिपराकोठी व जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्वी चंपारण ने 11 फरवरी 23 को लगने वाले लोक आदालत को लेकर संयुक्त तत्वाधान में सामूदायिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजित किया। जिसमें प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण की परामर्शदात्री आरती कुमारी, एसएसबी 71 वीं वाटालियन एफ समवाय कोरैया इंस्पेक्टर राजनंदन कुमार की उपस्थिति में प्रयास की आरती कुमारी नई मानव व्यापार, बाल यौन शौषण, बाल विवाह, बाल मजदूरी, रोक रोकथाम के लिए समुदाय के लोगों को सभी मुद्दों पर बिस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें किसी अंजान व्यक्ति या जान पहचान के व्यक्ति पर तुरन्त भरोसा नही करे अपने बच्चों और बच्चियों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। क्योंकि कही किसी माध्यम से आप सभी के बच्चे इस घृणित अपराध का शिकार ना हो सकें। विशेष कर आपने बच्चों और बच्चियों को शिक्षा से जोड़े और लड़की की उम्र 18 वर्ष और लड़का का उम्र 21 वर्ष पार ना हो तो बाल विवाह जैसी अपराध से बचे। क्योंकि 18 वर्ष से कम उम्र में विवाह करने पर आपपर कानूनी कार्रवाई की जा सकती हैं। आप अपने माध्यम से भी लोगों को बाल विवाह करने से रोके। उन्हें जागरूक करें तथा ऐसी जानकारी प्राप्त हो तो चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पार कॉल कर जानकारी दे सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्वी चंपारण के सचिव अजय कुमार मल्ल के आदेशानुसार 11फरवरी 23 को लगने वाले लोक आदालत में पूर्व से आ रहे केस की निष्पादन के लिए सभी की सहायता जिला विधिक सेवा प्राधिकार समुदाय के लोगों के केस निष्पादन में सहयोग दी जाएगी। इंस्पेक्टर राजनंदन कुमार ने बताए कि मानव व्यापार जैसे घृणित अपराध को रोकने के लिए आप सभी के सहयोग से इस अपराध पर नियंत्रण किया जा सकता हैं। बाल विवाह, बाल यौन शौषण जैसी अपराध को रोकने में पूर्ण मदद मिलेगी। आप सबकी सहयोग की आवश्यकता है। प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण के सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार शर्मा ने बताया कि समुदाय के लोगों को समाज में हो रहे विवाह में लोग ऑर्केस्ट्रा बांध कर खुशी मना रहे हैं। जिसका कही ना कही गलत प्रभाव हमारे समाज पर पड़ रहा है। हम सब को ऑर्केस्ट्रा का बहिष्कार करना चाहिए। ई श्रम कार्ड बनाने के लिए लोगो जागरूक किया गया, इस अवसर पर प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी के राज गुप्ता, तथा एसएसबी 71 वें बटालियन से सुधीर कुमार, पंकज कुमार, राज कुमार, चाइल्ड लाइन सब सेंटर रक्सौल से टीम लीडर कन्हैया कुमार तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष व बच्चे मौजूद रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply