बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत बेतिया नगर निगम में मंगलवार को विभिन्न प्रकार के सैरातो की बंदोबस्ती में ठीकेदारों द्वारा सभागार में हो रहे बंदोस्ती में पक्षपात कर अपने चहेते को कम राशि में डाक देने का आरोप लगाया। आरोप यह भी है कि मौजूद ठीकेदार जबकि वही सैरात के लिए अधिक राशि देने को तैयार रहे। सैरातों की बंदोबस्ती में एक समय ऐसा आया कि मानो डाक की बंदोबस्ती में मारपीट हो रही हो। अफरा-तफरी के माहौल में सैरातों की बंदोबस्ती करनी पड़ी।