Thu. Dec 26th, 2024

भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं उद्यान विभाग प्रबंधन द्वारा फूल  शो का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें बीएसपी  क्षेत्र के शालेय बागवानी, गमलों में लगे कैक्टस, बोनसाई, क्रोटन, फोलियेज एवं मौसमी पौधों सेवंती, डहेलिया गुलाब और उन्ही पौधों के कट फूल , पुष्प-सज्जाा, छात्राओं एवं महिलाओं की रंगोली प्रतियोगिता हुई। इसके साथ ही बीएसपी कर्मियों के घर के बगीचों में उत्पादित विशेष सब्जियों व फलों का प्रदर्शन उपस्थित अतिथियों एवं जन समुदाय के समक्ष किया गया। मैत्रीबाग में फूल सो  देखने  30 से 40 हजार लोग पहुंचे थे। इनसे बीएसपी को लगभग 7  लाख रुपये की एक ही दिन में राजस्व प्राप्त हुआ । नगर सेवाएं उद्यान विभाग द्वारा बीएसपी एवं निजी स्कूलों के मध्य गुलदस्ता, बुके एवं सलाद बनानें की प्रतियोगिता भी प्रबंधन द्वारा आयोजित की गई। सब प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें प्रथम व द्वितिय स्थान पर बीएसपी सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर-7 रहा। कु. शकीरा खान को क्वीन आफ द शो घोषित किया गया।

Spread the love

Leave a Reply