Fri. Dec 13th, 2024

चीन की तरह जापान में भी कोविड अब क्लास बी के बीमारी बन गई है। जापान में कोविड 19 को संक्रमित बीमारी के श्रेणी से हटाने के लिए कानून में कुछ बदलाव किए जाएंगे सरकार ने कहा है। कि 8 मई के बाद सें कोविड़ 19 को मौसमी जुकाम की श्रेणी में रखा जाएगा। जिसके बाद लोगो को संक्रमित होने पर अस्पताल या घर में रहने से छूट मिलेगा। इस नियम के तरह कोविड़ मरिजो का किसी भी स्वास्थ्य सस्थन में इलाज हो सकेगा पर क्या यें संभव है। कि जिन अस्पातलों में कोविड़ का इलाज कभी नही हुआ है। अब वहां भी इलाज होगा इसके लिए सरकार और मेडिकल समिति को साथ मिलकर काम करना होगा इस नियम को लागू करने के बाद मेड़िकल खर्चो पर बड़ा असर पडेगा।

Spread the love

Leave a Reply