महाराष्ट्र से घर लौट रहा मध्य प्रदेश के बैतूल जिला के मजदूरो को लेकर आ रहा कार बस से टकरा गया। हादसा बैतूल परतवाड़ा मार्ग पर झल्लार के पास गुरुवार देर रा 2 बजे हुगा इसमें 2 बच्चो समेत 12 लोगो की मौत हो गया है और 5 लोग एक ही परिवार का था सभी बैतूल जिला के महदगांव और चिखलार गांव के मजदूर था जो सोयाबीन कटाई के लिए महाराष्ट्र के अमरावती जिला के कलमता गांव गया थे और हादसा इतना भीषण था कि शव फंस गया था कार के बाँडी काट कर बाहर निकाला गया है। शिवराज सिंह चैहान के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगो को छोड़ कर लौट रहा था।