मुख्यमंत्री इस दिशा में निश्चित रुप से पहल करेंगे, अस्पताल के नाम पर महारानी ने करोड़ों रुपए रखा : डॉ एन एन शाही
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय बेतिया, का नाम महारानी जानकी कुंवर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय करने पर पुनः चर्चा प्रारम्भ है। इस बावत अस्पताल के सम्बंध में डॉ एन एन शाही जदयू के वरीय नेता व केंद्रीय परिषद सदस्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ध्यान आकृष्ट करते हुए ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1995 के चुनाव के समय मौखिक वार्तालाप के क्रम में बताया कि बेतिया में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाए, तत्पश्चात सरकार बनने पर मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया गया।
उसके अनुरुप सरकार बनी और मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई। इस पुनीत कार्य के लिए चम्पारणवासी के तरफ से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया जा चुका है। पश्चिम चम्पारण जिला बेतिया राजघराना से आता है। जिसकी अंतिम महारानी जानकी कुंवर इस क्षेत्र की रानी रही। उनका पूरा परिवार पश्चिम चम्पारण के विकास के लिए जाना जाता है। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण महारानी जानकी कुंवर की जमीन पर हो रहा है। महारानी जानकी कुंवर अस्पताल भी मेडिकल कॉलेज का एक भाग है। डॉ शाही ने मुख्यमंत्री से अनुरोध पूर्वक कहा है कि कॉलेज का नामकरण महारानी जानकी कुंवर के नाम से रखा जाए। ऐसा करना बेतिया की रानी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। चम्पारणवासी को बेतिया राज परिवार, उनकी उदारता, राजधर्म के प्रति उनकी काफी आस्था रहती है। मेडिकल कॉलेज का नामकरण महारानी जानकी के नाम पर रखने एवं राज ड्योढी प्रांगण में स्थित नजर बाग पार्क का नाम करण महाराजा हरेंद्र किशोर पार्क रखने की मांग की गई है। इस सम्बंधित एक ज्ञापन 5 दिसंबर 2022 को पुनः दी गई। इसके पूर्व 2018 में एक ज्ञापन इससे संबंधित दिया जा चुका है।