Fri. Mar 29th, 2024

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित पिपरा बाजार नारायण गेस्ट हाउस के सामने बेतिया-मोतिहारी मुख्य मार्ग पर वाहन जांच के क्रम में मोतिहारी से बेतिया की तरफ एक बाइक सवार जिसके पास पिट्ठू बैग रहा, जो पुलिस को देख बाइक घुमाकर भागने का प्रयास किया।  जिसे पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया। उपर्युक्त पिट्ठू बैग की तलाशी पुलिस ने लिया तो 500-500 ग्राम का चार पैकेट कुल 02 किलोग्राम चरस के सदृष्य मादक पदार्थ बरामद किया गया। पुलिस की पूछताछ में उस व्यक्ति ने स्वयं को सर्वजीत चौधरी उर्फ सतरजीत चौधरी उर्फ अजय चौधरी उम्र 42 वर्ष पिता स्व ब्रहमदेव चौधरी, पारस नगर चौतरवा, थाना चौतरवा जिला बगहा बताया । बरामद सामग्री को जप्त कर उपर्युक्त व्यक्ति को विधिवत् गिरफ्तार कर बेतिया मुफ्फसिल थाना काण्ड सं0-09/23, तिथि 04 जनवरी 2023, धारा 414 भादवि एवं 08/20 (बी).ii (सी) / 23 (सी) एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया। विदित हो कि विगत दिनों जिलान्तर्गत बैरिया थाना क्षेत्र में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मलाही शाखा में बैंक लूट हुई, जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 05 युवकों को आग्नेयास्त्र एवं लूट की राशि के साथ गिरफ्तार किया। उपर्युक्त व्यक्ति इस घटना के मास्टर माइंड बताया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति जिला, अन्तर्जिला एवं अन्तर्राज्य में लूट / बँक डकैती सहित अन्य डेढ दर्जन से अधिक काण्डों में शामिल बताया गया हैं। उसके पास पुलिस ने चरस जैसा मादक पदार्थ 02 किग्रा, रजिस्ट्रेशन नम्बर घिसा ब्लु-ब्लैक रंग का  01बाइक बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति बैरिया थाना काण्ड सं0-377 / 22, दिनांक 07 दिसंबर 22, योगापट्टी (नवलपुर ओ०पी०) थाना काण्ड सं0-676/22, दिनांक 07 दिसंबर 22, लौरिया थाना काण्ड सं0-45 / 09, दिनांक-12 दिसंबर 09, लौरिया थाना काण्ड सं0-139/07, दिनांक 04 दिसंबर 07, ढाका थाना काण्ड सं0-197 / 12, दिनांक-19 दिसंबर 12, नौरंगिया थाना काण्ड सं0-21 / 12, दिनांक-01 अगस्त 12, रेल थाना नरकटियागंज काण्ड सं0-04/06, दिनांक-06 फरवरी 06, चौतरवा (बथवरिया ओ०पी०) थाना काण्ड सं0-147/14, दिनांक-23 जुन 14, पहाड़पुर थाना काण्ड सं0-48 / 15, दिनांक-06 मार्च 15 समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply