सामाजिक संगठन फरकिया मिशन विगत 33 वर्षों से स्टेडियम निर्माण को लेकर आंदोलनरत : किरण देव यादव
लोकप्रिय धाविका कृष्णा कुमारी यादव, वीणा यादव अलौली हाई स्कूल फील्ड की पहचान : रंजू कुमारी सरपंच
07 जनवरी 2023 को बीडीओ सीओ के समक्ष धरना प्रदर्शन सभा आयोजित
खगड़िया: खगड़िया जिला के अलौली- खगड़िया सामाजिक संगठन फरकिया मिशन के बैनर तले अलौली इंटर हाई स्कूल के ऐतिहासिक फील्ड को चिरलंबित मांग स्टेडियम बनाने की मांग को लेकर फील्ड के मंच पर प्रदर्शन एवं सभा की गई ।जिसका नेतृत्व एवं अध्यक्षता मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया। सभा में सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी एवं खिलाड़ियों ने भाग लिया। बैठक में अलौली हाई स्कूल के ऐतिहासिक फील्ड को स्टेडियम बनाने को सभी संभव संघर्ष करने का एक स्वर में निर्णय लिया गया। स्टेडियम निर्माण करने को जमकर नारेबाजी की गई। बैठक में 7 जनवरी 23 को अलौली के बीडीओ सीओ के सामने धरना प्रदर्शन सभा करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिला पदाधिकारी खगड़िया का ध्यान आकृष्ट करते हुए, अलौली हाई स्कूल फील्ड को स्टेडियम बनाने की मांग किया। सभा को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष सह मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि प्रखंड में स्टेडियम या समतल व अतिक्रमण मुक्त मैदान तथा समुचित व्यवस्था, अनुकूल माहौल, योग्य कोच नहीं रहने के कारण खेल प्रतिभा कुंठित हो रही है, प्रैक्टिस को सड़क पर आर्मी बहाली के लिए दौड़ लगाने को युवा वर्ग विवश है। जिससे दुर्घटना की शिकार होने की संभावना बनी रहती है।
श्री यादव ने बताया कि अलौली हाई स्कूल के फील्ड में मोहन बागान फुटबॉल टीम कोलकाता व राजेंद्र फुटबॉल टीम अलौली में मुकाबला किया जा चुका है।
अलौली हाई स्कूल फील्ड में तत्कालीन बीडीओ छट्ठू राम के कार्यकाल में राजेंद्र फुटबॉल टीम एवं मोहन बागान फुटबॉल टीम कोलकाता के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट, एवं हजारों क्रिकेट टूर्नामेंट, एथलेटिक्स कार्यक्रम हुआ है , इस फील्ड में दौड़ लगाकर सैकड़ों युवा आर्मी में बहाल होकर देश की रक्षा कर रहे है। श्री यादव ने कहा कि अलौली का फील्ड मुख्यालय का एवं प्रखंड का केंद्र बिंदु है, यहां स्टेडियम का निर्माण होने से संपूर्ण प्रखंडवासी लाभान्वित होगा। अलौली हाई स्कूल फील्ड को जल्द स्टेडियम बनाई जाय, अन्यथा अलौली की जनता चरणबद्ध आंदोलन करने को विवश होंगे।
प्रदर्शन में फरकिया मिशन के उपाध्यक्ष दानवीर यादव एवं महासचिव दिनेश शाह ने कहा कि सामाजिक संगठन फरकिया मिशन विगत 33 वर्षों से समाज के सर्वांगीण विकास को संघर्षरत है, स्टेडियम के निर्माण के सवाल को लेकर निरंतर संघर्ष किया है। इसलिए अलौली मुख्यालय के फील्ड में ही स्टेडियम का निर्माण किया जाए अन्यथा जुझारू आंदोलन चलाने को विवश होंगे। सरपंच रंजू कुमारी ने कहा कि इसी फील्ड प्रारंभिक अभ्यास कर लोकप्रिय धाविका कृष्णा कुमारी यादव एवं वीणा यादव की पहचान बनी।
क्रिकेट खिलाड़ी प्रिंस कुमार बृजेश कुमार अमित कुमार सुनील गुलशन निक्सन विपुल हिटलर प्रियांशु रोहित, फुटबॉल खिलाड़ी विवेक राजा पंकज हरिओम अंकित गोलू विक्रम , एथलीट खिलाड़ी नयन प्रशांत सोनू किसलय अमन निरंजन आदि क्रिकेट फुटबॉल एथलीट खिलाड़ियों ने कहा कि यदि अलौली हाई स्कूल फील्ड को स्टेडियम नहीं बनाया गया तो उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे। बैठक में तरंग कार्यक्रम के दर्जनों नन्हे मुन्ने खिलाड़ी भी शामिल हुए।