Fri. Apr 19th, 2024

 विद्यार्थीयो कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं। छात्र पूरे जोश के साथ बोर्ड परीक्षा के तैयारी में जुटा हैं। ऐसे में जानें मुख्य बोर्ड परीक्षा 2023 में ज्यादा मार्क्स हासिल करने के लिए क्या करें।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  की वार्षिक परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रहा हैं। हालांकि प्रदेश के विद्यार्थी 20 फरवरी को हिंदी विषय के साथ पहला पर्चा हल करेंगे। कक्षा 10वीं के छात्रों की शुरुआत 21 फरवरी से होगा । इस बार पैटर्न में बड़े बदलाव किए गए हैं। सीबीएसई के नोडल आरएस पांडेय का कहना है इस बार पैरेंट्स के मन में बहुत कन्फ्यूजन है, जिसे समय रहते दूर करना बेहद जरूरी है। परीक्षा में अब सिर्फ ढेड़ महीने का समय शेष बचा है। ऐसे में तैयारी को बेहतर बनाकर शानदार अंक हासिल कर सकते हैं। एक्सपर्ट ने जानिए खास टिप्सइस साल की बोर्ड परीक्षा के लिए सीमपल पेपर अपलोड हो गया है यदि विद्यार्थी इसी की तैयारी ठीक से कर लें तो पास होने की संभावना बढ़ जाता है। इसमें एमसीक्यू के प्रश्न भी दिए गए हैं, जो आपकी तैयारी में मदद करेंगे। बार-बार किताबें बदलने की जरूरत नहीं है। गाइड का इस्तेमाल भी बोर्ड के हिसाब से बेहतर नहीं माना जाता। आपकी तैयारी ही सबसे बड़ी कुंजी मानी जाती है। कक्षा 12वीं में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग पास होना जरूरी है। पैरेंट्स कन्फ्यूजन में न रहें। प्रैक्टिकल में 30 में कम से कम 10 अंक लाने पर ही पास माने जाएंगे। जिस पेपर में प्रैक्टिकल 20 अंकों का होगा, उसमें 7 अंक अनिवार्य किए गए हैं। इसी तरह यहां समझना जरूरी है कि थ्योरी पेपर में आपको 70 में से 23 अंक पाना जरूरी है। कुछ पेपर 80 अंक के भी होंगे, जिनमें 27 नंबर पाना अनिवार्य होगा। दोनों पेपर में अलग-अलग पास होने पर ही उत्तीर्ण माने जाएंगे।

Spread the love

Leave a Reply