अंड़ा थान के अंतर्गत गांव रुद्रा में 10 साल के बालक समीर साहू के हत्या उसके साथ खेलने वाले 2 नाबालिग दोस्तो ने किया था करीब 13 दिनो तक दोनो आरोपी बालक पुलिस को अलग अलग कहानी सुनाकर गुमराह कर रहा था
इसके बाद पड़ोसी दंपती पर हत्या के आरोप लगाकर पुलिस जांच भटका दिया। पुलिस दोनो आरोपियो को निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बोरा सिलने का सूजा और पत्थर बराबर कर लिया है। मंगलवार के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ड़ाँ अभिषेक ने बताया है कि आरोपी बालक गांव मे मृतक समीर साहू के साथ कबड्डी खेलते थे खेलने दौरान समीर सभी बालकों से ज्यादा फुतीला था इस वजह सें वह दोनो आरोपी बालकों समेंत अन्य बच्चो को चिढ़ाता था और इसीलिए उसका हत्या करने का प्लानिंग कर लिया।