Wed. Dec 4th, 2024

गौ तस्करो की बढ़ती हुई गतिविधियां व मवेशियों कों कत्लखाने तक पहुंचाने की लगातार की जा रही कोशिशो को पुलिस लगातार नाकाम कर रही है। मंगलवार की रात बड़गांव में पुलिस के मुखबिर सें सूचना मिली है। कि एक सफेद रंग की पिकअप वाहन में दो व्यक्ति मवेशी भरकर अवैध रुप सें परिवहन करते दमकसा से दुर्गूकोंदल होते हुए महाराष्ट्र की ओर जाने वाले हैं।

सूचना पर पुलिस नें अपनें उच्चाधिकारियों के अवगत कराया और प्रभावी कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर एमसीपी लगाकर वाहनों की जंाच की गई। चेकिंग दौरान सफेद रंग का छोटा मालवाहक चालक और सवार पुलिस को देखकर गाडी खडाकर भागने का प्रयास करने लगा पुलिस द्वारा घेराबंदी कर उनको पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उन्होनें अपना नाम हरि मंडल निवासी चांदीपुर पीवी 28 राजेश सलाम निवासी हामतवाही बताया। पिकअप को चेक करने पर 5 नगं बछिया 4नगं बछडा मवेशी अवैध रुप सें परिवहन करते हुए पाए गए मवेशियों के परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किए जाने पर पिकअप वाहन और 9 मवेशियों को जब्त कर वाहन मालिक जोगेंद्र विश्वास पीवी 34 पंखाजूर के भी तस्करी में शामिल होना पाया गया।

Spread the love

Leave a Reply