महाविद्यालय प्रबंधन ने करीब 8 करोड़ की राशि सभी छात्रों के खाते कई बैंकों के माध्यम से छात्रों के खाते में भेज दी है लेकिन बीकॉम, बीएससी, बीए तृतीय वर्ष के कुछ छात्रों को राशि नहीं मिला है। ऐसे विद्यार्थियों की संख्या करीब 500 है।
L S M राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के करीब 500 छात्रों को मुख्यमंत्री टैबलेट योजना की राशि नहीं मिला । ऐसा खाता संख्या गलत होने के कारण हुआ है । छात्र पिछले 5 माह से योजना के तहत मिलने वाली बारह हजार रुपये की राशि का इंतजार कर रहे हैं। नोडल अधिकारी ने 15 दिन के भीतर छात्रों के खातों में राशि भेजने की बात कही है। पिथौरागढ़ महाविद्यालय में अध्ययनरत 7,247 विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री टैबलेट योजना के तहत बारह हजार रुपये दिए जाने थे। इसके लिए योजना के तहत शासन से 8 करोड़ 70 लाख रुपये मिला है । महाविद्यालय प्रबंधन ने करीब 8 करोड़ का राशि सभी छात्रों के खाते कई बैंकों के माध्यम से छात्रों के खाते में भेज दिया है लेकिन बीकॉम, बीएससी, बीए तृतीय वर्ष के कुछ छात्रों को राशि नहीं मिली है। ऐसे विद्यार्थियों की संख्या करीब 500 है।