भिलाई. स्वास्थ्य विभाग की जांच रिपोर्ट आने के बाद पुरानी भिलाई पुलिस ने भिलाई-3 सिरसा गेट के समीप मौजूद सिद्विविनायक अस्पताल के चिकित्सक समेत 7 के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुरानी भिलाई पुलिस के मुताबिक 1 नवंबर 2022 को शिकायकर्ता महेश कुमार वर्मा निवासी देवबलौदा ने थाना में आकर अपने नाती शिवांस वर्मा को सर्दी – खांसी से बीमार होने पर उपचार के लिए सिद्विविनायक अस्पताल में 27 अक्टूबर 2022 को भर्ती कराए थे। जिसका 31 अक्टूबर को उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। निरीक्षण पंचनामा कर शव का पोस्ट मार्टम शासकीय अस्पताल, सुपेला से कराया गया था।
नगर पुलिस अधीक्षक, छावनी भिलाई दुर्ग के निर्देश पर बुधवार को चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर के संयुक्त जांच दल की रिपोर्ट आने के बाद मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है। जांच में अस्पताल प्रबंधक के चिकित्सक अधिकारी डॉक्टर संमीत राज प्रसाद, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी शिशुरोग विशेषज्ञ डॉक्टर दुर्गा सोनी, डॉक्टर हरिराम यदु, डॉक्टर गिरीश साहू, पैरामेडिकल स्टाफ विभा साहू, आरती साहू, निर्मला यादव ने बच्चा शिवांस वर्मा के स्वास्थ्य उपचार में लापरवाही बरतने से मृत्यु होना पाया गया है जो धारा 304 ए भादवि का घटित होना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध किया जाता है।