बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के अपर मुख्य सचिव बिहार पटना के के पाठक के निर्देशानुसार मनोज कुमार सिंह अधीक्षक मद्य निषेध पश्चिम चम्पारण बेतिया के नेतृत्व में पश्चिम चम्पारण जिला में बेतिया एवं पूर्वी चंपारण के मद्य निषेध टीम द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 14 नवंबर 22 को शराब निर्माण बिक्री एवं सेवन के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान संचालित किया। जिसमें शराब निर्माण एवं बिक्री एवं सेवन के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान चलाया गया जिसमें शराब निर्माण एवं बिक्री के आरोप में 01
महिला सहित कुल 10 अभियुक्तों को एवं शराब सेवन के आरोप में जिला के सभी बॉर्डर क्षेत्रों एवं चेक पोस्टों पर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच के क्रम में 96 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। छापामारी के क्रम में 23. 700 लीटर अवैध चुलाई शराब विदेशी शराब 3000-लीटर एवं एक बाइक जप्त किया । शराब बनाने योग्य करीब 850 लीटर गुड के घोल को नष्ट किया गया।