Mon. Dec 23rd, 2024

पुलिस ने बताया कि राजेद्र का साल 2013 मे शादी हुआ था और उसका बेटा भी है। एसा कहा जा रहा है। कि राजेद्र परिवार विवाद के वजह से परशान था कई बार इसका जिक्र भी वह कर चुका है। पुलिस अधिकारि का कहना है। सहायक आरक्षक ने परिवार विवाद के चलते जान दी है। फिल हाल मामला में जांच जारी है। छत्तीसगढ़ मे कोडागाव में रविवार देर रात थाना में बैठक में एक असिस्टेन पुलिस काँन्सटेबल में खंुद को गोली मारकर खुदखुशी कर ली जवाने ने अपनी ही सर्विस राइफल से गोली मारा है। थाना में गोली चलने की आवाज सुनकर पुलिसकर्मी मौके पर पहुँचा सहायक आरक्षक का लाश पड़ा हुआ था मामला धनोरा थाना का है।

परिजनों के आने के बाद हुआ पोस्टमार्टम 
इस पर जवानों ने किसी तरह से दरवाजा तोड़ा और अंदर घुसे। वहां राजेंद्र का शव जमीन पर पड़ा हुआ थ। इसके बाद जवानों ने अफसरों को इसकी सूचना दी। उनके आने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सोमवार को परिजन थाने पहुंचे और इसके बाद अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम किया गया। 

Spread the love

Leave a Reply