जशपुरनगर में सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को जशपुर जिले कें कुनकुरी सें भेट मुलाकात कार्यक्रम फिर शुरु किया और कुनकुरी में लोगो से बातचीत की। इस दौरान किसानो ने खाद की कमी के बारे मे बात किया और सीएम ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्र्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नही करवा रही है।
इसलिए किसान परेशान है, लेकिन हम केन्द्र सरकार के भरोसे नही रहा हर गांव मे वर्मी कंपोस्ट खाद खुद बनाएंगे और इस समस्या से मुक्त पाएंगे। और बधेल ने कार्यक्रम मे मौजूद लोगो से कहा कि अच्छा पैकेज और प्रोसेसिंग से लधु वनोपज का अच्छा मूल्य मिल रहा है। सरकार लधु वनोपजो को प्रोत्साहन दे रही है। इसमे लोगों को आर्थिक लाभ मिल रहा है। सबसे पहले जसपुर में ही महुआ से सैनीटाइजर बनाया गया है। जिन्हे विदेशो तक भेजा गया है।