Tue. Oct 3rd, 2023

मोदी जी ने भगवान शंकर की तरह विषपान किया, अब सच सोने जैसा चमक रहा ; शाहसाल 2002 के गुजरात दंगा मामले में झूठी जानकारी देने के आरोप में एटीएस ने शनिवार को मुम्बई से सामाजिक कार्यकर्ता तीसता सीतलवाड़ और अहमदाबाद से पूर्व डीजीपी अरबी श्रीकुमार को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों और पूर्व आईपीएस अफसर संजीव भट्ट के खिलाफ केस दर्ज किया गया हैं। अहमदाबाद पुलिस के इंस्पेक्टर दर्शनसिंह बी बरांड की शिकायत पर यह केश हुआ। दोनों को रविवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा।एफआईआर के मुताबित आरोपियों ने झूठी जानकारी देकर जाफिया जाफरी के जरिए दंगों के मामलों में कोर्ट में याचिकाये लगाई और एस आर टी पं्रमुख व दूसरे आयोग को गलत जानकारियाॅ दीं। ये कानून व्यवस्था के सीमा के लिए बुलाई बैठक में शामिल ही नहीं हुए थे। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने शुक्र्रवार को पीएम मोदी जी को क्लीन चीट का फैसला बरकरार रखते हुए जाकिया की याचिका खारीज कर दी थी। साथ ही तीस्ता के एनजीओं की जाॅच की और जरूरत बताई थी। माना जा रहा हैं कि इसके बाद एटीएस ने कार्रवाई की हैं। गुजरात दंगो के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एसआईटी की क्लीन चीट को सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराया हैं। इसके बाद शनिवार के दिए एक इन्टरव्यू में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दंगों को लेकर खुलकर बात की। उन्होनें फैसले पर खुशी जताई और कहा कि दंगों के आरोप राजनीति से प्रेरित थे।सुप्रीम कोर्ट ने मोदी जी को क्लीन चीट दी, कैसा महसूस कर रहे हैं? सुप्रीम कोर्ट ने पूरे आरोपों को खारीज किया हैं। आरोप क्यों गढ़े गए,इस बारे में भी कहा हैं। फैसले ने यह भी साबित कर दिया हैं कि आरोप राजनीति से प्रेरीत थे। 18-19 साल की लड़ाई देश का इतना बड़ा नेता एक शब्द कहे बगैर सब दुखों को भगवान शंकर के विषपान की तरह गले में उतार कर सहन करके लड़ता रहा्र। आज अंत में सच सोने की तरह चमकता हुआ बाहर आया हैं। मोदी जी पर लगे सभी गलत आरोप खरीज हो गए हैं। आप दोनों पहले भी इस पर बोल सकते थे, पर आपने कुछ नहीं कहा? मैंने बहुत नजदीक से मोदी जी को इस दर्द, आरोपों को झेलते देखा हैं। सब कुछ सच होने के बावजूद न्यायिक प्रक्रिया के बीच उन्होनें कुछ नहीं कहा। मोदी जी ने संविधान के सम्मान का उदाहरण पेश किया हैं। मोदी जी से भी पुछ-ताछ हुई थी। किसी ने धरणा प्रदर्शन नहीं किया। हमने कानून को सहयोग किया था। मेरी भी गिरफ्तारी हुई थी। जिन्होने भी आरोप लगाये थे, उन्हे मोदी जी और भाजपा से माफी माॅंगनी चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply