पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरौठ में शिक्षा अनुदेशक के रूप में तैनात है। रविवार को अवकाश के चलते वह घर के निकट खेत में धान की पराली को व्यवस्थित कर रहा था। इस दौरान शिक्षा अनुदेशक खेत के निकट से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन से करंट लग गया।
युव करंट लगने से गश खाकर गिर पड़ा। चीख-पुकार सुनकर आसपास खेत में काम कर रहे अन्य किसान मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन अमित कुमार को उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अमित कुमार को मृत घोषित कर दिया। शिक्षा अनुदेशक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। संवाद