बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला स्थित लौरिया के ऐतिहासिक नंदनगढ़ भ्रमण संपन्न हुआ। ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ अंतर्गत युवा संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष दुबे लेफ्टिनेन्ट कर्नल इंडियन आर्मी रहे। उपर्युक्त कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी स्मृति पर माल्यार्पण से की गई। इस क्रम में लौरिया नंदनगढ़ बौद्धस्तूप भ्रमण, उर्जावान शानदार आयोजन किए गया। उपर्युक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आईपीएस विकास वैभव ने देश के युवाओं को नई दिशा देने का कार्य प्रारंभ किया है। देश को आज युवा जोश, युवा शक्ति, युवा सोच, युवा तकनीक की आवश्यकता है। छात्र नौजवान से लगभग तीन घंटा तक युवा संवाद किया गया। आईपीएस विकास वैभव ने दूरदर्शिता का परिचय देते हुए 80 छात्रों को निः शुल्क शिक्षण सुविधा प्रदान करने और मार्ग दर्शन देने को कहा है।विकास वैभव बिहार के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं। बस उसी को आगे बढाने के लिए दूर दूर से बेतिया या अन्य जगह जाकर युवा संवाद कर रहे है। युवा संवाद कार्यक्रम में पटना से मोहन झा, पवन सर कंपेटेटिव जोन, पत्रकार पवन कुमार सिंह, जिला कोऑर्डिनेटर अनुज सिंह, समाजसेवी चंदन पांडेय, सोनू राय, अरुण यादव, अधिवक्ता राज नवजीत, एल.आई.बी बेतिया के मेंबर के अतिरिक्त उपर्युक्त कार्यक्रम में सम्मानित स्रोता, स्टूडेंट और अन्य आयोजन में शामिल हुए। युवा संवाद कार्यक्रम का संचालन मंच संचालन मेरी एडलीन ने किया।