Sat. Jul 27th, 2024

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित काली बाग इमामबाड़ा वार्ड नंबर15 में ‘वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ऑफ रिलीजन एंड नॉलेज’ ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमें प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी इमामबाड़ा में लोगों की निःशुल्क जांच कर दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। ज्ञात हो कि यह प्रतिवर्ष 12 रवि उल अव्वल अर्थात पैगंबर महम्मद की जयंती पर यह सेवा उपलब्ध कराई जाती है। मानवीय सेवा और मानवीय मूल्यों को संरक्षित रखने के लिए आपसी भाईचारा और सौहार्द के लिए, इस कार्य को किया जाता है। जिसमें बेतिया के सभी चिकित्सक निःशुल्क सेवा देकर लोगों की सहायता करते हैं। निःशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर में डॉ पीके तिवारी, अमिताभ चौधरी, मोहम्मद हबीबुर रहमान, अनुराग मिश्र, डॉ डी मांझी, डॉ रमेश चंद्रा, डॉ सनी सिंह, डॉ.हंजला, डॉ अतहर हुसैन, डॉ अमरेश सिंह, डॉ साकेत, डॉ सुमैया शाद, डॉ खुशबू रानी, डॉ अलोका चंदन, डॉ. रश्मि शामिल हुए। इस संस्था के कार्यकर्ता मोहम्मद इरशाद आलम ने कहा कि यह करुणा का काम हमारे लिए सर्वोपरि है जैसे कि भूखे को खाना खिलाना, कंबल बांटना कहीं बच्चों को किताब कॉपी पेन देना हो इस तरह के काम हम लोग हमेशा करते हैं और साथ में उन्होंने यह भी कहा कि हम सब एक ईशवर की संतान हैं। निः शुल्क चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में अंजार अहमद, मोहम्मद एनाम, इम्तियाज नासिर, अब्दुल्ला, शकील हैदर, शिबू, मोहम्मद गुफरान, शाहबाज, आदिल, ओसामा कार्यकर्ताओं की भूमिका प्रशंसनीय रही।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply