Thu. Jan 16th, 2025

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित काली बाग इमामबाड़ा वार्ड नंबर15 में ‘वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ऑफ रिलीजन एंड नॉलेज’ ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमें प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी इमामबाड़ा में लोगों की निःशुल्क जांच कर दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। ज्ञात हो कि यह प्रतिवर्ष 12 रवि उल अव्वल अर्थात पैगंबर महम्मद की जयंती पर यह सेवा उपलब्ध कराई जाती है। मानवीय सेवा और मानवीय मूल्यों को संरक्षित रखने के लिए आपसी भाईचारा और सौहार्द के लिए, इस कार्य को किया जाता है। जिसमें बेतिया के सभी चिकित्सक निःशुल्क सेवा देकर लोगों की सहायता करते हैं। निःशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर में डॉ पीके तिवारी, अमिताभ चौधरी, मोहम्मद हबीबुर रहमान, अनुराग मिश्र, डॉ डी मांझी, डॉ रमेश चंद्रा, डॉ सनी सिंह, डॉ.हंजला, डॉ अतहर हुसैन, डॉ अमरेश सिंह, डॉ साकेत, डॉ सुमैया शाद, डॉ खुशबू रानी, डॉ अलोका चंदन, डॉ. रश्मि शामिल हुए। इस संस्था के कार्यकर्ता मोहम्मद इरशाद आलम ने कहा कि यह करुणा का काम हमारे लिए सर्वोपरि है जैसे कि भूखे को खाना खिलाना, कंबल बांटना कहीं बच्चों को किताब कॉपी पेन देना हो इस तरह के काम हम लोग हमेशा करते हैं और साथ में उन्होंने यह भी कहा कि हम सब एक ईशवर की संतान हैं। निः शुल्क चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में अंजार अहमद, मोहम्मद एनाम, इम्तियाज नासिर, अब्दुल्ला, शकील हैदर, शिबू, मोहम्मद गुफरान, शाहबाज, आदिल, ओसामा कार्यकर्ताओं की भूमिका प्रशंसनीय रही।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply

You missed

भारत में पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर में आईएफडब्लूजे और आइसना के तत्वाधान में पत्रकार महासम्मेलन सम्पन्न पत्रकार सुरक्षा कानून भारत के पत्रकारो के अस्तित्व की प्रमुख सर्वश्रेष्ठ संघर्ष : अवधेश भार्गव पत्रकार लोकतंत्र का चौथा नहीं अपितु महत्वपूर्ण स्तम्भ, जनता और प्रशासन के मध्य सेतु है पत्रकारिता : सुधीर गुप्त ए के शर्मा/राष्ट्रीय ख़बर मन्दसौर : भारत के पत्रकारों का सशक्त संगठन आईएफडब्लूजे व आइसना का संयुक्त राष्ट्रीय 12 जनवरी 2025 को भारत के मध्यप्रदेश स्थित श्रीपशुपतिनाथ की पावन नगरी मंदसौर में पत्रकारों का महासम्मेलन सम्पन्न हुआ। पत्रकारों के गरिमामय आयोजन में आईएफडब्लूजे एवं आइसना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अवधेश भार्गव, राष्ट्रीय महासचिव इरशाद खान, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अविनाश जाजपुरा, प्रदेश अध्यक्ष शंकर राज शर्मा मुख्यतः शामिल हुए। उपर्युक्त महाधिवेशन में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्त, विधायक विपिन जैन, पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, समाजसेवी नाहरु भाई, वरिष्ठ पत्रकार डॉ बटवाल शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती वंदना व माल्यार्पण उपरांत, दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इसके पश्चात मंदसौर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ बटवाल के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का आइसना जिला अध्यक्ष मुकेश आर्य और उनकी टीम ने स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में नीमच हेडलाइंस संपादक अविनाश जाजपुरा ने पत्रकारों की वर्तमान स्थिति के सम्बन्ध में मुख्य अतिथियों को अवगत कराया। मंदसौर पुलिस अधीक्षक एवं सांसद सुधीर गुप्त से कहा गया कि पत्रकारों किसी भी मामले में पहले जांच पड़ताल हो और आरोप सिद्ध होने के बाद काण्ड अंकित किया जाये। इसको गंभीरता पूर्वक सांसद श्री गुप्ता ने तुरंत ही पुलिस अधीक्षक को मामलो में गंभीरता को समझते हुए जांच पश्चात् कार्रवाई का निर्देश दिया। सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का महत्वपूर्ण अंग है, पत्रकार आम जनता व प्रशासन के मध्य की बात को गंभीरता पूर्वक रखता है एवं प्रशासन और जनता के मध्य सेतु का कार्य करता है। विधायक विपिन जैन ने कहा कि पत्रकारों से समाज को एक दशा और दिशा मिलती है। पत्रकार राष्ट्र के सजग प्रहरी के रुप में देश के विकास में बड़ा योगदान देते हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने कहा कि कई बार ऐसा देखा गया है कि बिना जांच यह बिना तथ्यों के समाचार प्रकाशित कर कुछ लोग पत्रकारिता को दूषित करने का कुत्सित प्रयास करते हैं। ऐसे में जागरुक पत्रकारों का कर्त्तव्य है कि ऐसे लोगों को बाहर कर पत्रकारिता को कलंकित होने से बचाये। पत्रकार महासम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश भार्गव ने पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग किया। उन्होंने आगत अतिथियों को बताया और पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि शासन की बीमा योजनाओं का पत्रकार साथियों को उपयोग करना चाहिए। पत्रकारों के सम्मान निधि प्रारम्भ करने पर मध्य प्रदेश शासन को बधाई दी। अब 60 वर्ष से ऊपर के पत्रकार साथियों को शासन प्रदत्त 20000 हजार रुपये की सम्मान राशि प्रतिमाह प्रदान की जा रही है। यह पत्रकार संगठन की एकजुटता का परिचय है। श्री भार्गव ने यह भी बताया कि संगठन का संघर्ष निरंतर जारी रहेगा और पत्रकारहितो के लिए नियमित संघर्षरत रहेगा। कार्यक्रम पश्चात सभी आये हुए अतिथियों को जिलाध्यक्ष मुकेश आर्य और उनकी टीम ने प्रतिक चिन्ह, शॉल, श्रीफल से सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अविनाश जाजपुरा और जिला सचिव प्रदीप भाटी ने किया।