Thu. Dec 26th, 2024

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ जीत के बाद ऐसा बयान दिया है, जिससे आपको हैरानी हो सकती है। आखिर ऐसा क्या कहा रोहित ने? आइए जानते हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर भारत का सेमीफाइनल में पहुँचना तय है। कल यानि की 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की। ओपनिंग करने उतरे रोहित ने अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। रोहित ने 39 गेंदों पर 3 सिक्स और 4 चौकों की मदद से 53 रन की पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद भी रोहित ने मैच के बाद अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया, जिससे आपकी हैरानी हो सकती है।

दरअसल भारतीय कप्तान ने मैच जीतने के बाद मीडिया कॉन्फ्रेंस में टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए बताया कि वह अपनी बल्लेबाज़ी से खुश नहीं है। रोहित ने इस बारे में कहा, “मैंने जिस तरह से बैटिंग की उससे मैं पूरी तरह खुश नहीं हूं। मैं अपनी पारी को एक बेहतरीन पारी नहीं कहूंगा। हालांकि कुछ रन बनाना मेरे लिए एक अच्छी बात रही। मेरे हिसाब से रन आने चाहिए, चाहे वो अच्छे दिखें या खराब, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। इस बारे में आत्मविश्वास को बनाए रखना अहम है। नीदरलैंड ने जिस तरह से सुपर-12 स्टेज के लिए क्वालिफाई किया है, उसके लिए उन्हें क्रेडिट जाता है।” रोहित के बयान से लगता है कि वह अपने आप से इससे बेहतर की उम्मीद कर रहे थे। ऐसा नहीं कर पाने के कारण ही वह अपनी बल्लेबाज़ी से खुश नहीं है।

Spread the love

Leave a Reply