Wed. Dec 11th, 2024

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी रिसाली मंडल की बैठक हुई। बैठक में पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए विभिन्न संगठन की संरचनाओं से जिला अध्यक्ष वीरेंन्द्र साहू को अवगत कराया गया। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजीव पांडे ने की। इस दौरान शक्ति केन्द्र प्रभारी संयोजक सहसंयोजक विस्तारकों के नाम पर चर्चा हुई। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राजीव पांडे नवीन सिन्हा ओपी रजक मांेहन देवांगन रामकृपाल साहू अवध शाह अनीता कुलश्रेष्ठ अध्यक्ष किरण यादव मौजूद थी।


बुधवार को शहीद दिवस पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ द्वारा उरला चिखली स्थित टोल नाका में सीजी 07 वाली दो व चार पहिया वाहनों से हो रही टोल वसूली बंद कराने के लिए राजीव भवन से रैली निकाली गई है। कलेंक्टर कार्यलाय में प्रधानमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर ज्ञापन लेने मोहन नगर थाना प्रथारी जितेंद्र वर्मा और एडीएम दुर्ग पहूचे और धर्मेश देशमुख आदि मौजूद थे ।

Spread the love

Leave a Reply