Tue. Nov 5th, 2024

तृणमूल कांग्रेस ने भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा बंगाल की कानून व्यवस्था को लेकर दिए बयान की निंदा की है। टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां उनके पद के अनुरूप नहीं हैं।

पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था पर टिप्पणी करने के लिए तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि धनखड़ अब जिस पद पर हैं उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए। इस तरह की टिप्पणियां उनके पद के बिल्कुल अनुरूप नहीं हैं। बता दें कि भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में चुने जाने से पहले धनखड़ लगभग तीन वर्षों तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे और कई मौकों पर राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति और अन्य मुद्दों पर ममता बनर्जी सरकार के साथ उलझे रहे।
दरअसल, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने बुधवार को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान बंगाल की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि 2021 में चुनाव के बाद हुई हिंसा पर कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा गठित एक कमेटी की रिपोर्ट में बताया गया था कि बंगाल में कानून का शासन नहीं बल्कि शासक का कानून है।

Spread the love

Leave a Reply