Sun. Nov 10th, 2024

बलुआ गांव की मां और बेटा बना आदम खोर बाघ का शिकार

APNI BAT

पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत वीटीआर से निकला बाघ अब आदमखोर हो गया है। शनिवार सुबह लगभग आठ बजे रामनगर प्रखण्ड के बलुआ गांव में आदमखोर ने एक मां और बेटा को शिकार बनाया। मां और बेटा की मौत हो गई। इस प्रकार आदमखोर बाघ ने अबतक 09 लोगों को शिकार बनाया है, जिसमें 08 की मौत हो चुकी है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply