बलुआ गांव की मां और बेटा बना आदम खोर बाघ का शिकार
APNI BAT
पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत वीटीआर से निकला बाघ अब आदमखोर हो गया है। शनिवार सुबह लगभग आठ बजे रामनगर प्रखण्ड के बलुआ गांव में आदमखोर ने एक मां और बेटा को शिकार बनाया। मां और बेटा की मौत हो गई। इस प्रकार आदमखोर बाघ ने अबतक 09 लोगों को शिकार बनाया है, जिसमें 08 की मौत हो चुकी है।