Sun. Nov 10th, 2024

डीआरआई के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर बुधवार को इस यात्री को तलाशी के लिए रोका गया। जब उसके सामान की तलाशी ली गई तो उसके पास से प्रतिबंधित पदार्थ मिला। 

मुंबई एयरपोर्ट पर केरल के एक यात्री के पास से 80 करोड़ रुपये मूल्य की 16 किलो हेरोइन जब्त की गई है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने यह कार्रवाई की। 
डीआरआई के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर बुधवार को इस यात्री को तलाशी के लिए रोका गया। जब उसके सामान की तलाशी ली गई तो उसके पास से प्रतिबंधित पदार्थ मिला। 
डीआरआई अधिकारी ने बताया कि आरोपी मादक पदार्थ को एक ट्रॉली बैग के अंदर छिपाकर लाया था। मामले में केरल निवासी आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है।

Spread the love

Leave a Reply