Sat. Apr 20th, 2024

राजधानी के महात्वाकांक्षी प्रोजेक्ट एक्सप्रेस वे के काम पर बारिश ब्रेक लगा दिया है। बारिश के वजह से एक्सप्रेस वे पर मार्किगं नही हो पा रही है। सर्विस लेन का डामरीकरण भी रोकना पड़ गया है। पंडरी और तेलीबांधा ओवरब्रिज पर पेटिंग का काम तो पंडरी से फुडहर तक ग्रिल लगाने का काम भी पूरा नही हो पाया हैै। इन कामों को पूरा करने में दो माह का वक्त और लगेगा। उसके बाद ही एक्सप्रेस वे पूरी तरह से शुरु हो सकेगा। हालांकि अभी से ट्रायल के तौर पर चालू कर दिया गया है। एक्सप्रेस वे काम अलग अलग पैच में पूरा होना बाकी है। इस वजह से अभी 80 फीसदी हिस्से मे टैªफिक चल रहा है। फाफाडीह ओवरब्रिज वाले हिस्से में बारिश के कारण सडकों पर मार्किंग नही हो पा रही है। इसके सभी पांच फ्लाई ओवर के नीचे यू टर्न का काम बाकी है। इसे बनाने के साथ डामरीकरण करना है। सर्विस लेन पर कई हिस्से मे लाइटिंग नही हुई है।

Spread the love

Leave a Reply