Sat. Dec 9th, 2023

नवरात्रि, दुर्गापूजा, दशहरा, ईद-ए-मिलाद, दीपावली सहित आगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के माहौल में मनाये जाने के लिए सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक को डीएम प्रेम रंजन सिंह ने त्योहारों को परंपरागत ढंग से मनाने की अपील की। बैठक में डीएम ने कहा कि विभिन्न समुदाय के त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हुए मिलजुल कर मनाये जाने की परंपरा रही है। उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए इस बार भी दुर्गापूजा का त्योहार, मूर्तियों का विसर्जन एवं आने वाले वाराफात त्योहार को भी शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से मनाएं। पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने कहा की त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी। उन्होंने कहा कि त्योहार पर खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एडीएम मनोज कुमार सिंह, एएसपी संतोष कुमार सिंह, नगर पंचायत मगहर की अध्यक्ष संगीता वर्मा, एसडीएम सदर अजय कुमार त्रिपाठी, एसडीएम धनघटा रवींद्र कुमार, सीओ धनघटा राम प्रकाश, सीओ राजीव कुमार, डीपीआरओ राजेंद्र प्रसाद, तहसीलदार मेंहदावल निशा श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply