Sat. Jul 27th, 2024

अरसा बाद मद्य निषेध विभाग की कार्रवाई 12 व्यक्ति गिरफ्तार

बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत मद्य निषेध विभाग की तीन टीम पश्चिम चम्पारण जिला में शराब एवं शराब कारोबार के विरुद्ध अभियान चलाया है। इस अभियान में कुल-12 व्यक्ति की गिरफ्तारी की गयी है। इसके अतिरिक्त गुप्त सूचना पर देर रात नौतन थाना क्षेत्र के डबरिया बैकुण्ठवा स्थान के पास गन्ना के खेत में अवैध कारोबार के लिए उत्तरप्रदेश से लाकर रखे गये, चार ब्रांड के कुल-81 पेटी विदेशी शराब बरामद की गयी। पुलिस व मद्य निषेध की टीम ने इस क्रम में 07 बाईक भी बरामद किया है। विभागीय सूत्र ने मीडिया को बताया कि अंधेरे का लाभ उठाकर सभी कारोबारी फरार हो गये। किसी की पहचान भी नहीं हो सकी। उधर मद्य निषेध अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के हवाले से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया कि छापामारी में कुल 703.77 लीटर शराब बरामद की गयी है, अनुसंधान कार्य प्रगति पर है। टीम में निरीक्षक सत्तार अंसारी निरीक्षक सगीर अंसारी, अवर निरीक्षक नागेन्द्र प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक नवीन कुमार शामिल रहे। प्रबुद्धजन बताते हैं कि बिहार पुलिस एवं मद्य निषेध की चौकसी के बावजूद नौतन में विदेशी शराब का पहुंचना, उनकी कार्यशैली एवं सरकार की नीयत पर संदेह उत्पन्न करता है। अतिश्योक्ति नहीं, कि शराब बंदी की आड़ में बिहार की जनता के साथ बड़ी साजिश रची गई है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply