Sun. Sep 8th, 2024

शारदीय नवरात्र में 26 सितंबर को विविध देवी मंदिरों में जोत प्रज्ज्वलित किया जाएगा। राजधानी में 300 से अधिक पंडालों में देवी प्रतिमाएं विराजित की जाएगी। रायपुर के हीरापुर में अयोध्या के श्रीराम मंदिर के प्रतिरूप वाला पंडाल आकर्षण का केंद्र रहेगा।शारदीय नवरात्र में 26 सितंबर को विविध देवी मंदिरों में जोत प्रज्ज्वलित किया जाएगा। साथ ही राजधानी में 300 से अधिक पंडालों में देवी प्रतिमाएं विराजित की जाएगी। पर्व को मात्र पांच दिन शेष होने से पंडाल निर्माण का कार्य सुबह से देर रात तक किया जा रहा है। हीरापुर के छुइया तालाब के समीप इस बार अयोध्या के श्रीराम मंदिर के प्रतिरूप वाला पंडाल आकर्षण का केंद्र रहेगा।श्रीनवदुर्गा उत्सव समिति छुइया तालाब हीरापुर के अध्यक्ष सुनील पिल्लई ने बताया कि कोरोना काल में गाइड लाइन के चलते सादगी से उत्सव मनाया गया था। इस साल पूरे मोहल्ले में दुर्गोत्सव मनाने युवा उत्साहित हैं। प्रतिमा स्थापना का यह 30वां वर्ष है। चूंकि, देशभर में अयोध्या के श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर आस्था की लहर बह रही है, इसलिए इस साल पंडाल को अयोध्या के श्रीराम मंदिर थीम की तर्ज पर सजाया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply