Tue. Jan 7th, 2025 5:02:03 PM

भिलाई के पावर हाउस स्थित पेट्रोल पंप के संचालक बृजेश मिश्रा के खिलाफ बिजली विभाग की महिला इंजीनियर और अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अधिक बिजली बिल बकाया होने पर उनके द्वारा पेट्रोल पंप की बिजली काटी गई। इससे बृजेश मिश्रा बिजली विभाग के कार्यालय में घुस गया। वहां उसने बदसलूकी करते हुए महिला इंजीनियर्स व अन्य को देख लेने की धमकी दी है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने सिटी एएसपी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीएसपी एम्प्लॉइज को-ऑपरेटिव सोसायटी के नाम से पावर हाउस में पेट्रोल पंप संचालित है। इस पेट्रोल पंप के ऊपर 80 हजार से अधिक का बिजली बिल बकाया है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 9 माह से बिजली बिल न पटाने के चलते बिजली विभाग ने वार्निंग दी। नहीं मानने पर उन्होंने मंगलवार को पेट्रोल पंप की बिजली का कनेक्शन काट दिया। इससे वहां के संचालक बृजेश मिश्रा काफी नाराज हो गए। वह सीधे सेक्टर सेक्टर 1 स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे। यहां उसने जमकर शोर शराबा किया। जब उसे मना किया गया तो उसने महिला अधिकारियों से बदसलूकी करते हुए उन्हें देख लेने की धमकी भी दे डाली इस घटना के बाद से बिजली विभाग के अधिकारियों में काफी नाराजगी है। उन्होंने पुलिस में लिखित शिकायत दी है। एएसपी सिटी कार्यालय पहुंच कर जूनियर इंजीनियर रुचि बंछोर व अन्य ने पंप संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो आगे अन्य लोग भी इसी तरह दबाव बनाकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply