Sat. Jul 27th, 2024

ग्राम खोरदो के रामुधनी सम्मेलन में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पहुंचे। जहां प्राथमिक शाला से कार्यक्रम स्थल तक पारंपरिक तरीके से गृहमंत्री का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हम सबको छग की संस्कृति व संस्कार को कभी नहीं भुलना चाहिए। राज्य सरकार संस्कृति व संस्कार को संरक्षित करने के उद्देश्य से सभी गांव में इसके लिए काम करा रही है। विधायक संगीता सिन्हा ने अध्यक्षता की। विशेष अतिथि जिला पंचायत सभापति ललिता पीमन साहू, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष तामेश्वर साहू, सादिक अली, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष तोषण साहू, विधायक प्रतिनिधि डॉ किशोर साहू, पीमन साहू, तोमन साहू थे। सरपंच लक्ष्मी गंगबेर ने बताया कि गांव में दो दिवसीय अखंड रामधुनी सम्मेलन का यह 45 वां वर्ष है। उन्होंने ग्राम खोरदो पहुंच मार्ग, मुक्तिधाम पहुंच मार्ग, मंच स्थल पर टिन शेड, पंचायत के सामने सीसी रोड, प्राथमिक शाला भवन, आहता निर्माण सहित अन्य मांगें रखी। इस पर विधायक संगीता सिन्हा ने जल्द ही पूरी करने का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्राम खोरदो, अकलवारा, खुंदनी, नरबदा, सरबदा, दियाबाती, परसुली, कँवर, तितुरगहन, पेरपार, दर्रा, खर्रा के ग्रामीण मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply