Sun. Nov 3rd, 2024

भिलाई|सामजिक अपराध के खिलाफ आईजी जीपी सिंह के अभियान चलाकर कार्रवाई के आदेश के बाद से पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी है। मंगलवार शाम को भी स्मृति नगर पुलिस ने अवंति बाई चौक पर घूमघूम कर सट्टा-पट्टी लिखने वाले आरोपियों को पकड़ा है। चौकी प्रभारी हरप्रसाद पांडेय ने बताया कि मुखबिर सूचना मिला कि अवंती बाई चौक कोहका में राजेश यादव नाम का व्यक्ति सट्टा पर्ची लिख रहा है। सूचना की तस्दीक के लिए मौके पर पहुंची, जहां गदा चौक कोहका निवासी राकेश सट्टा पर्ची लिखते हुए मिला। मौके पर पुलिस को देखकर पर्ची लिखाने वाले बाकी लोग भाग खड़े हुए। इस उसके कब्जे से कागज में विभिन्न अंकों के सामने रुपए की पर्ची और 250 रुपए की नगद मिली। इस पर उसे जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार करके चौकी लाया गया।

Spread the love

Leave a Reply