Wed. Oct 16th, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को समरकंद में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक हो रही है. इसी बैठक से इतर दोनों नेताओं ने मुलाकात की. इससे ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी ने तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन से मुलाकात की. पीएम मोदी एससीओ की बैठक में भी शामिल हुए. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-19 और यूक्रेन में उपजे हालात के कारण वैश्विक आपूर्ति शृंखला बाधित हुई है, जिससे विश्व के समक्ष ‘अभूतपूर्व’ खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा संकट पैदा हुआ. उन्होंने कहा कि एससीओ को हमारे क्षेत्र में विश्वस्त, लचीला और विविधतापूर्ण आपूर्ति शृंखला विकसित करने के लिए प्रयत्न करने चाहिए। इसके लिए बेहतर संपर्क की आवश्यकता तो होगी ही, साथ ही यह भी महत्वपूर्ण होगा कि हम सभी एक दूसरे को पारगमन का पूरा अधिकार दें.आठ देशों के प्रभावशाली एससीओ समूह का शिखर सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब यूक्रेन पर रूस के हमले और ताइवान के खिलाफ चीन के आक्रामक सैन्य रुख के कारण भू-राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है. मोदी करीब 24 घंटे के दौरे पर बृहस्पतिवार की रात यहां पहुंचे थे. 

Spread the love

Leave a Reply