Tue. Dec 3rd, 2024

निजी मेडिकल काँलेज की आधी सीटों में सरकारी के समान लेंगे फीस जन औषधि दिवस पर वर्चुअर कार्यक्रम मे पीएम नरेंद्र मोदी ने राजधानी के ड़ाँक्टर से बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी प्राइवेट मेड़िकल काँलेज की आधी सीटों पर सरकारी मेडिकल काँलेज के समान फीस करने के तैयारी है। इससे मेडिकल की पढ़ाई सस्ती हो जाएगी और नए विघार्थियों को लाभ होगा। चैथे जन औषधि दिवस पर पीएम मोदी ने वर्चुअर माध्यम से ड़ाँ शैलेंद्र खंडेलवाल से बात की। उन्होने जन औषधि केंद्र के माध्यम से गरीब मरीजो की आर्थिक दिक्कत कम करने के प्रयासों की सराहना की। साथ ही, ड़ाँक्टरों से अनुरोध किया कि वे मरीजो को जन औषधि लेने के लिए प्रेरित करें। ड़ाँ खंडेलवाल ने कहा कि बाजार से 80 प्रतिशत तक सस्ती दवाइयां मिलने पर पहले लोगों को जन औषधि केद्र की दवाइयो की गुणवत्ता मे संदेह होता था। बाद मे उन्हें समझ मे आया कि ये दवाइयां भी ब्रांडेट दवाइयों के समान कारगर है। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी व वष्ठि नेता सच्चिदानंद उपासने ने भी संबोधित किया।

Spread the love

Leave a Reply