Sat. Jul 27th, 2024

इंटक के श्रमिक हित के कार्य से प्रभावित होकर 10 लोगों ने यूनियन की सक्रिय सदस्य ली। सदस्यता लेने वालो मे एमआरडी एंव कोको वन विभाग के कर्मचारी शामिल है। यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष पीयूष कर एवं महासचिव एसके बघेल और अतिरिक्त महासचिव संजय साहू ने उन्हे इंटक गमछा से सम्मानित किया। यूनियन मे प्रवेश करने वालो मे से सतीश साहू ने कहा एमआरडी विभाग के द्वारा लगातार लक्ष्य से ज्यादा कैश कलेक्शन करने के बाद भी विभाग के कर्मचारियो के मनोबल को बढा़ने के लिए कोई स्कीम नही थी। इंटक के प्रयास से ही यहां दो बार गिफ्ट एवं टी शर्ट प्रदान की गई प्रकाश राव ने कहा सेल के कर्मचारियो के घर जब बच्चा होता था तो कर्मियों को अस्पताल मे रहना पड़ता था। परेशानियो को देखते हुए इंटक यूनियन ने 15 दिन पितृत्व अवकाश को संघर्ष कर चालू कराया।

Spread the love

Leave a Reply