Tue. Nov 5th, 2024

झांसी में शुक्रवार तड़के करीब पौने चार बजे जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर राजीव शाक्या के इकलौते पुत्र कौस्तुभ (17) ने रायल सिटी में आठवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी।  कूदने से पहले कौस्तुभ ने एक लड़की को मैसेज भी भेजा। इस संदेश में लव यू लिखा था। घटना के समय माता-पिता नोएडा गए हुए थे। पुलिस ने मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर आत्महत्या की वजह तलाशनी शुरू कर दी है। मूल रूप से इटावा निवासी राजीव शाक्या झांसी खंड में पिछले चार साल से तैनात हैं। वह परिवार के साथ रायल सिटी की चौथी मंजिल के फ्लैट नंबर 409 में रहते हैं। परिवार में पत्नी, बेटा कौस्तुभ एवं पुत्री हैं। कौस्तुभ बारहवीं का छात्र था।  पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार रात राजीव पत्नी के साथ नोएडा जाने के लिए राजधानी एक्सप्रेस से गए थे।घर पर कौस्तुभ अपनी बहनों संग अकेला था। रात में दोनों बहनों ने खाना खाया, लेकिन कौस्तुभ फ्लैट के सामने बनी लॉबी में मोबाइल पर बात करते हुए टहलता रहा। रात करीब सवा दो बजे  उसने अपने फ्लैट के पास रहने वाले एक दोस्त को फोन करके आठवीं मंजिल पर जरूरी बात बताने के लिए बुलाया, लेकिन दोस्त नहीं पहुंचा।

Spread the love

Leave a Reply