Thu. Jan 2nd, 2025

बेतिया: इंटरनेशनल डांस स्पोर्ट्स एसोशियन के डांस स्पोर्ट्स कौंसिल ऑफ इण्डिया द्वारा आयोजित बिहार डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशीप 2022 के लिए एक्टिवीटी जोन के प्रशिक्षक विश्वजीत कुमार, प्रशिक्षु दीपशिखा रॉय और पलक प्रदर्शनी का चयन हुआ है। जो 11अक्टूबर को समस्तीपुर में होने वाले ऑल इंडिया कंपीटिशन में भाग लेंगे।

जोन के अध्यक्ष व सचिव ने बताया कि दिनांक 11/09/2022को पटना के नाला रोड बीच मंदिर में किंग ऑफ डांस कार्यक्रम में एक्टिवीटी जोन के प्रशिक्षक विश्वजीत के अतिरिक्त दीपशिखा रॉय , रिंकी कुमारी, प्रिंस कुमार, प्रशांत कुमार और पलक प्रियदर्शनी , आर्यन कुमार ने भाग लिया। उन्होंने अपनी सफलता के लिए एक्टिवीटी जोन को साधुवाद व बधाई दिया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply